2 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवा गिरफ्तार….
2 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवा गिरफ्तार…

Ashoka Times….9 January 2025
पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलर के पास एक मोटरसाईकिल जो कि बिना नम्बर प्लेट थी। जिस पर सवार आकाश निवासी माजरा, उम्र 18 वर्ष व ठाकुर माजरा, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 2.026 किलो ग्राम गांजा ब्रामद किया गया है।
जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।