संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत…डीजे बॉक्स से लटका मिला शव….
Ashoka Times….9 January 2025

मालवा कॉटन टैंपो ट्रक यूनियन के सामने दुकान के अंदर एक व्यक्ति ने फंदा लगा कर ली, मरने वाला डीजे की दुकान में करता था । जिसका नाम गोविंद (नानू) निवासी जस्सोवाला का रहने वाला है । मौके पर पहुँच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पांवटा साहिब के मालवा कॉटन के नजदीक संदिग्ध परिषद परिस्थितियों में एक शब्द बरामद किया गया है बताया जा रहा है कि यह डीजे की दुकान पर काम करता था। हालांकि मौके की जांच में ऐसा लगता है कि इस व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि इसे मार कर डीजे बॉक्स के साथ बांध दिया गया है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोविंद उर्फ़ नानू पुत्र जयपाल निवासी जस्सोंवाला सहसपुर देहरादून के रूप में हुई है । वह पांवटा साहिब के रामानंद निवासी वार्ड नंबर 1 भूपपुर तहसील पांवटा के पास काम करता था।