Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

दुखद हादसा…. गहरी खाई में गिरी पिकअप दो यूवाओ की दर्दनाक मौत…देर रात हुआ हादसा….

Ashoka Times….5 January 2025

animal image

नेशनल हाईवे 707 पर बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। ईश्वर खाते में दो लोगों की दर्दनाक मौत बताईजा रही है।

हादसा बीती रात का है लेकिन सूचना रविवार सुबह उस समय मिली जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को गिरे हुए देखा, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रस्सों के सहारे शवों को खाई से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मृतकों में एक युवक की शिनाख्त गुड्डू नेगी पुत्र अतर सिंह (25 वर्ष) निवासी ऐराना शिलाई के रुप में हुई है जबकि दूसरे का पहचान फिलहाल नहीं हुई है। पुलिस जाँच में जुट गई है।

animal image

नायब तहसीलदार कमरऊ ने बताया कि सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कब और कैसे हुआ।

उधर, डीएसपी पाँवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल चालक की शिनाख्त हुई है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *