AfricaAmericaAsiaAustraliaHimachal PradeshLifestyleNatureOthersTechTrendingWorld

प्रदेश के बोर्ड निगम करोड़ों रुपए के घाटे में… महालेखाकार ने की सार्वजनिक टिप्पणी…बिजली बोर्ड सबसे ऊपर…

Ashoka Times….22 December 2024

animal image

हिमाचल प्रदेश में निगम बोर्डों के घाटे को लेकर अपनी रिपोर्ट में कईं सार्वजनिक उपक्रमों को लेकर टिप्पणी की है और सरकार से जरूरी कदम कड़ाई से उठाने के लिए कहा है।

महालेखाकार ने एक बार फिर अपनी रिपोर्ट में इन सार्वजनिक उपक्रमों को लेकर टिप्पणी की है और सरकार से जरूरी कदम कड़ाई से उठाने के लिए कहा है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गई है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्य के राजस्व प्राप्तियों और राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का लेखा-जोखा पेश किया है, जिसमें खुलासा हुआ कि 12 निगमों और बोर्डों ने सामूहिक रूप से 4901.51 करोड़ का घाटा दर्ज किया है। रिपोर्ट बताती है कि हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड यानि बिजली बोर्ड इस सूची में सबसे ऊपर है, जिसे 1809.61 करोड़ का घाटा हुआ है। इसके बाद हिमाचल सडक़ परिवहन निगम एचआरटीसी का नंबर है, जिसने 1707.12 करोड़ का घाटा दर्ज किया है और हिमाचल वित्तीय निगम ने 180.97 करोड़ का घाटा दर्ज किया है।

कारनामा…पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के पिता देवेंद्र सिंह लांबा डकार गए सरकार के 30 लाख रुपए….

animal image

बता दें कि सीएजी रिपोर्ट में अन्य सरकारी उपक्रमों के वित्तीय संघर्षों पर भी प्रकाश डाला गया है, जिसमें बागबानी उत्पाद विपणन निगम एचपीएमसी शामिल है, जिसे 83.87 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कृषि उद्योग निगम को 13.48 करोड़ रुपए, राज्य वन निगम को 113.04 करोड़, हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन को 395.91 करोड़, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को 29.27 करोड़, प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम लिमिटेड को 12.42 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम तथा श्रीनयनादेवी जी व आनंदपुर साहिब विकास निगम जैसे छोटे निगमों ने भी क्रमशः 5.72 करोड रुपए के घाटे दिखाए हैं।

मुख्यमंत्री बोले भ्रष्टाचार करेंगे खत्म….जल्द आएगा ट्रांसपेरेंसी एक्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *