BusinessNews

कलाकारों ने सौर ऊर्जा परियोजना व इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना की दी जानकारी…

Ashoka time’s…20 दिसम्बर 24

animal image

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत बनेठी व बस स्टैंड नाहन तथा विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत चाडना व शिवपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से सौर उर्जा परियोजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, पुरानी पेंशन बहाली ,मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना व असहाय बच्चों को घर बनाने के लिए 3 बिस्वा भूमि और 3 लाख रूपये की वितिय सहायता दिए जाने की जानकारी लोगों तक पहुंचाई।  

कलाकारों ने लोगों को बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी पर 2 लाख रूपये तथा दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर 1 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।

इस दौरान पंचायत प्रधान धर्मपाल, वीना शर्मा, उप प्रधान राज कुमार, पूर्व बीडीसी अंजना कमल, अड्डा प्रभारी मोहम्मद नासिर, प्रमोद कुमार, पंचायत सदस्य मनीषा, कुबजा देवी, अनिता कुमारी, असीमा, जीत सिंह, महिला मंडल प्रधान पिंगला कुमारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *