CM सुक्खू BJP के लगातार निशाने पर….समोसे के बाद जंगली मुर्गे पर बवाल….
Ashoka Times….14 December 2024

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार भाजपा के निशाने पर बने हुए हैं अभी समोसा मामला निपटा भी नहीं था कि जंगली मुर्गे पर बवाल शुरू हो गया है।
जंगली मुर्गे की कथित दावत उड़ाने के कल रात के एक Video से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मुख्यमंत्री को फिर से अपने निशाने के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है। वही इस पूरे मामले में बड़े-बड़े समाचार पत्र भी पूरी हवा देने से बाज नहीं आ रहे।
Wild Life Dipartment की जांच अभी शुरू ही नहीं हुई है लेकिन विपक्ष और मीडिया ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को पूरी तरह से दोषी करार दे दिया लगता है। Himachal Government के दुर्लभ वन्य प्राणियों के संरक्षण के दावे पर सवाल करना सही है लेकिन जांच का इंतजार जरूरी है। दरअसल एक Video कुछ देर पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने share किया है और अब समौसे की CID Inquiry व Toilet Tax के बाद BJP CM Sukkhu की Wild Cock Party को मुद्दा बना रही है। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के साथ शिमला के Timkar गांव में भी कल रात CM Sukhvinder Sukkhu का अभिनन्दन अलाव जलाकर पारम्परिक फोक डांस अथवा नाटी लोक नृत्य के साथ हुआ। इससे पहले गत 26 अक्टूबर को शिमला के इससे भी दूरदराज डोडरा-क्वार में मुख्यमंत्री का इसी तरह रात्रि ठहराव व अभिनन्दन हुआ था। हालांकि अब तक इस मामले में मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आपको बता दे कि बड़े-बड़े समाचार पत्रों का जो बजट कभी हिमाचल प्रदेश में हुआ करता था सुक्खू सरकार ने उसे तकरीबन आधे पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसके कारण बड़े-बड़े मीडिया हाउसिज़ भी इस वक्त पूरी तरह सरकार के विपक्षी दलों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर सेंटर का मीडिया बजट हिमाचल प्रदेश के मीडिया बजट के ऊपर भारी पड़ता नजर आ रहा है।