हिमाचल प्रदेश में ठंड ने ली एक और व्यक्ति की जान…अब तक ठंड ने ली तीन की जांन….Himachal Pradesh
Ashoka Times….12 December 2024

हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं कथिततौर पर हिमाचल प्रदेश में तीसरी ठंड से मौत का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को आईजीएमसी में मृत्यु घोषित किया गया है।
जिला शिमला में ठंड से मौत का तीसरा मामला सामने आया है। मामला सदर थाना के अंतर्गत सब्जी मंडी क्षेत्र का है। यहां पर टेलरिंग का काम करने वाला व्यक्ति मृत मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ठंड से होना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जीमंडी में स्थानीय लोगों ने सुबह के समय एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।