दूध उत्पादन संघ ने बढ़ाएं दूध के रेट पढ़िए आज से किस रेट पर मिलेगा गाय और भैंस का दूध…
Ashoka Times…15 अक्तूबर

पांवटा साहिब में दूध उत्पादन संघ की बैठक कोई जिसमें दूध के दाम बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई संघ ने गाय का दूध 35 रू किलो और भैंस का दूध ₹65 किलो रेट तय किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह बिट्टा जो कि दुग्ध उत्पादन संघ के अध्यक्ष हैं उन्होंने बताया कि शनिवार को संघ के लोगों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया है कि गाय का दूध 55 रूपया किलो और भैंस का दूध ₹65 किलो रेट तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि संघ के सभी लोगों ने चर्चा की और पाया कि गाय और भैंस को पालने के लिए प्रति माह लगने वाला चारा और दूसरी खाद्य सामग्री का रेट पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है जिसके कारण उन्हें दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

बता दें कि शनिवार को मदर डेयरी प्रवक्ता द्वारा भी जानकारी साझा की गई उन्होंने कहा कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का संशोधन कर रहे हैं। मूल्यवृद्धि 16 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होगी।