सुखराम चौधरी का कांग्रेस मंत्री जगत नेगी के बयान पर करारा जवाब, केंद्र सरकार की योजनाओं का किया बचाव….
सुखराम चौधरी का कांग्रेस मंत्री जगत नेगी के बयान पर करारा जवाब, केंद्र सरकार की योजनाओं का किया बचाव

Ashok Times….08 October 2024
भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक सुखराम चौधरी ने कांग्रेस के मंत्री जगत नेगी द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ दिए गए बयान को आपत्तिजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि जगत नेगी बिना किसी साक्ष्यों के केवल जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। सुखराम चौधरी ने उल्लेख किया कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष हिमाचल को 14 हजार करोड़ रुपये की मदद प्रदान की है, जो कि एक महत्वपूर्ण राशि है। उन्होंने कहा कि राज्य को हर क्षेत्र में पर्याप्त वित्तीय सहायता मिल रही है, लेकिन राज्य सरकार के कुछ सदस्य सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
सुखराम चौधरी ने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने केंद्र सरकार से प्राप्त धन के लिए आभार नहीं व्यक्त किया? उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत हिमाचल को 93,000 घरों के लिए लगभग 288 करोड़ रुपये का फंड मिला है, जिसके लिए राज्य सरकार को केंद्र का आभार जताना चाहिए।

दूसरी ओर, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जेपी नड्डा पर आरोप लगाया कि वह हिमाचल के हितों के लिए कुछ नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा हमेशा केंद्र सरकार के लाभ के लिए कार्यरत रहे हैं। जगत नेगी ने यह भी कहा कि हिमाचल में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के लिए जेपी नड्डा ने कोई सहायता नहीं दिलवाई और न ही भाखड़ा बांध के मामले में हिमाचल का पक्ष रखा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नड्डा, जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, हिमाचल के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा सके और यहां आने पर केवल सरकार के खिलाफ टिप्पणियाँ करते हैं, लेकिन अपने योगदान का जिक्र नहीं करते।