बेहतरीन शुरुआत….अध्यापकों को दी गई बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां….भगत
Ashoka Times…..8 अक्टूबर 2024

उपमंडल पांवटा साहिब में स्वास्थ्य खंड राजपुर में डॉक्टर केएल भगत की अध्यक्षता में सब-डिवीज़न के अध्यापकों के साथ मीटिंग की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ के एल भगत ने बताया कि स्कूलों के अध्यापकों के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा की गई । इसके तहत हमने सभी अध्यापकों को हर बुधवार को बच्चों को आयरन की दवाईयां देने बारे बताया साथ ही स्वास्थ्य विभाग की और से आम जनता के लिए स्वास्थ्य के प्रति की जा रही जानकारियां व फायदों को विस्तार से बताया गया।
ब्लॉक सुपरवाइजर मदन ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित सभी प्रोग्राम की जानकारी अध्यापकों को दी। दूसरी और सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ठाकुर दास ने क्षय रोग यानि टीबी के बारे में सभी अध्यापकों को बारीकी से जानकारी दी और उन्हें स्कूल असेम्ब्ली में टीबी के लिए आई ई सी एक्टिविटीज करने की सलाह दी जिस से टीबी की बीमारी के बारे हर बच्चा जागरूक किया जाए।
