Ashoka Times….29 August 2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शहीद बेटे का पार्थिव शरीर आखिरकार गिरीपार उनके पैतृक गांव पहुंच गया इस दौरान सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान हर आंख नम दिखाई दी।
बता दें कि सैन्य ऑपरेशन के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त के चलते तीन जवान शहीद हुए थे जिनमें से एक 25 वर्षीय आशीष कुमार भी थे आज उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा है जहां पर उनके परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है हालांकि इस दौरान आसपास की सभी पंचायत के सैकड़ों लोग आशीष कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े।
बता दे कि उनकी माता आशीष कुमार की शादी के सपने देख रही थी लेकिन उससे पहले ही आशीष अलविदा कह गए वही दूसरी और पूरे परिवार में गम का माहौल है।
गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के शिवा पंचायत के अंतर्गत भरली गांव के 25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार रहने वाले थे ।आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरूणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ। शहीद आशीष के पिता स्वर्गीय श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित तथा बहन पूजा हैं। बहन पूजा वन विभाग में बतौर वनरक्षक तैनात है।