Himachal Pradesh

पांवटा साहिब फार्मा कंपनी का मालिक नारकोटिक्स टीम ने किया गिरफतार…

Ashoka Times….23 August

animal image

पांवटा साहिब के बड़े फार्मा कंपनी के मालिक को जम्मू-कश्मीर में नारकोटिक्स कंट्रोल टीम ने गिरफ्तार किया है। अंतर-राज्य कोडीन आधारित सिरप डायवर्जन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पांवटा साहिब की विधित फार्मा कंपनी के मालिक नीरज भाटिया को केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल टीम द्वारा जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि वह बड़े स्तर पर कोरेक्स का धंधा कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि एजेंसी ने पिछले छह से सात वर्षों से दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक कुख्यात समूह के अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और करीब 34 किग्रा. कोडीन आधारित सिरप जब्त कर लिया गया है। वही इस मामले में एनसीबी जम्मू जोनल यूनिट ने नीरज भाटिया को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बता दें कि विदित हेल्थकेयर उचित दस्तावेज सत्यापन और जमीन पर उनकी उपस्थिति के बिना और प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए शेल कंपनियों को कोडीन आधारित सिरप की आपूर्ति कर रहा था।

animal image

एक जानकारी के बावजूद, विदित हेल्थकेयर के मालिक नीरज भाटिया सात साल से इन फर्जी कंपनियों के साथ मिलीभगत कर कोडीन आधारित सिरप का नियमित लेनदेन कर रहे थे।

जांच के दौरान, यह पाया गया कि जनवरी 2024 से, विदित हेल्थकेयर ने जांच के तहत एक फर्जी फर्म को तीन लाख COCREX कोडीन आधारित सिरप की आपूर्ति की थी और इससे पहले भी वह औसतन 3 लाख बोतलें तिमाही यानी 12 लाख बोतलें सालाना आपूर्ति करता था। वही इस मामले में संलिप्त वित्तीय जांच के दौरान एजेंसी ने आरोपियों की 3.65 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित विभिन्न चल और अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *