Ashoka Times…19 August 2024
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएमओए) पांवटा साहिब ने बयान जारी किया है कि एचएमओए की सीईसी बैठक में लिए गए निर्णय को जारी रखते हुए, यह निर्णय लिया गया कि एचएमओए आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में हुई भयावह घटना के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि कल से हिमाचल प्रदेश समेत सिरमौर जिला के पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ओपीडी सेवाएं संपूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जबकि इमरजेंसी में सभी सेवाएं चालू रहेगी।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में भी 19 अगस्त 2024 को बिना किसी बाधा के केवल आपातकालीन सेवाएं, गंभीर देखभाल सेवाएं प्रदान करके फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (IMAJDN) और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDAS) और एचपी के फैकल्टी एसोसिएशनों का समर्थन करेगा।
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि कल से हिमाचल प्रदेश समेत सिरमौर जिला के पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ओपीडी सेवाएं संपूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जबकि इमरजेंसी में सभी सेवाएं चालू रहेगी।