स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने किया देशप्रेम गीतों से मनोरंजन ….
Ashoka Times….15th August
पांवटा साहिब में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तिरंगा पहरा कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया तथा बच्चों ने बेहद खूबसूरत समूह गीत और नाट्य मंच करके लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावनाओं को जगाने का भी बेहतरीन प्रयास किया।
इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर एसडीएम गुंजीत चीमा ने कहा कि हमें गुलामी के दिनों में किए गए संघर्षों को नहीं भूलना चाहिए बल्कि उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अलावा हर रोज महसूस करना चाहिए कि आज हम जिस आजा़दी की हवा में सांस ले रहे हैं वह किस तरह से हमें दिलाई गई है।
इससे पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। एसडीएम, डीएसपी और पूर्व सैनिकों द्वारा फूल भेंट का अपना सम्मान अर्पित किया। वहीं इस मौके पर शहीद परिवार के लोगों को एसडीएफ गुंजित चीमा द्वारा सम्मानित किया गया और उनके परिवार के शहीदों की कुर्बानियों को याद कर सर्वोच्च बलिदान की गरिमा को आम जन तक पहुंचाने का अरशद प्रयास किया। वहीं वहां मौजूद आने वाली युवा पीढ़ी को भी देश के प्रति जिम्मेदारियां का एहसास करवाया गया। इस मौके पर यह भी याद दिलाया गया कि आज भी हमारे सैनिक देश के लिए शहीद होने से पीछे नहीं हटते।
इस मौके पर पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में बच्चों ने बेहद खूबसूरत समूह गीत और देशभक्ति के गाने गाकर लोगों को आत्म विभोर कर दिया। पंजाब हरियाणा हिमाचल सभी राज्यों के खूबसूरत गीतों पर बच्चों ने बेहतरीन डांस कर वहां मौजूद लोगों को भिन्न-भिन्न होते हुए भी एक होने का एहसास करवाया और वहां मौजूद लोगों को देश के प्रति ईमानदार और इसकी आजादी को बरकरार रखने की अपील की।
वही इससे पहले पुलिस और स्कूल के बच्चों द्वारा परेड का आयोजन भी किया गया इस दौरान उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम रंजीत सीमा को सेल्यूट कर कदम से कदम मिलाकर परेड कर अपने तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट किया और गणतव्य तक पहुंचे।
इस मौके पर पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा, सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर अदिति सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष कांग्रेस अवनीत सिंह लांबा, नसीम बेगम, असगर अली, पार्षद रविंद्र सिंह, मनोनीत पार्षद हनी सिंह आदि लोग भी उपस्थित रहे।