पांवटा विधायक की गाड़ी फंसी किशनपुरा खड़ में…पैदल करना पड़ा पार…वीडियो वायरल क्या बोले लोग…
Ashoka Times…2 August 2024

पांवटा साहिब के किशनपुर खड़ में बारिश के दौरान आए पानी में विधायक सुखराम चौधरी की गाड़ी फंस गई इसके बाद उन्हें गाड़ी से उतरकर इस खड़ को पैदल ही पार करना पड़ा।
वही इस दौरान आसपास खड़े कुछ लोगों ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली और उसको वायरल कर दिया वही इस वीडियो में एक व्यक्ति हंसते हुए कह रहा है कि इस खड़ पर अब जल्दी ही पुलिया बन जाएगी। उसे व्यक्ति का तात्पर्य था कि विधायक साहब खुद खड़ में फंसे हैं तो जल्दी ही समस्या को समझ कर पुलिया बना देंगे

बता दें कि इस कार्ड पर जो की किशनपुरा मैनकाइंड फार्मा कंपनी के नजदीक स्थित है कई वर्षों से पुलिया बनाने की डिमांड की जा रही है क्योंकि बारिशों में अक्सर यहां पर पानी आ जाता है और लोगों का आना-जाना बाधित होता है । पिछले वर्ष इस खड़ पर बनी सीमेंटेड पुलिया बह गई थी उसके बाद से यहां पर लगातार पुलिया बनाए जाने की डिमांड की जा रही थी जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है।