29.6 C
New York
Wednesday, August 13, 2025

Buy now

हिमाचल के जख्म भरने की बढ़ी उम्मीद…पिछले वर्ष आपदा के लिए वित्त मंत्री का ऐलान…

Ashoka Times…24 july 2024

केंद्रीय मंत्री सीतारमन ने हिमाचल प्रदेश को गत वर्ष बरसात में आई आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय बजट में वित्तीय मदद जारी करने का एलान किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वार्षिक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि गत वर्ष बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ था। इसलिए केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास सहायता के माध्यम से राज्य को पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान करेगी। इसमें आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों-पुलों भवनों आदि के निर्माण में भी मदद मिलेगी, वहीं आपदा में नुकसान उठाने वाले लोगों को भी इसका लाभ होगा।

बता दें की हिमाचल प्रदेश आपदा के दौरान भारी तबाही का मंजर देखने को मिला  था अब तक हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावितों के जख्म नहीं भर पाए हैं। पिछले कई महीनो से लगातार हिमाचल सरकार केंद्र से राहत पैकेज के रूप में 9000 करोड रुपए मांग रही है लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई योगदान नहीं दिया गया है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और दोबारा से इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े करने में काफी देरी हो रही है।

उधर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने असम, उत्तराखंड और सिक्किम में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन से पूरे राज्य में तबाही मचने पर सहायता प्रदान करने की घोषणा के साथ हिमाचल प्रदेश को भी केंद्रीय मदद देने की बात की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles