ट्राले से बरामद अवैध शराब की 33 पेटियां… चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Ashoka time’s…7 July 24
जिला कांगड़ा में थाना जवाली के अधीन ताहलियां में पुलिस ने एक ट्राले से 33 पेटी अवैध शराब की पकड़ने सफलता हासिल करी। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्राला 32 मील से जवाली की तरफ आ रहा था कि हेड कांस्टेबल सुग्रीव सिंह व केवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगाए गए नाके में बीती रात ताहलियां में एक ट्राले को रोका गया तो ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।
ट्राले में करीबन 33 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्राला व शराब को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्राला से ताहलियां में 33 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
राज्यसभा क्रॉस वोटिंग मामले में पूर्व विधायक और IAS तक जांच की आंच…
सिरमौर में डेंगू के बढ़ते मामलों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिया जायजा
अफीम और चिट्टे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार…
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार… सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई…