अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक
Ashoka time’s…4 July 24
आर्मी सर्विस कोर (एएससी) अम्बाला द्वारा भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती किए जाएंगे जिसके लिए अविवाहित पुरूष व महिला उम्मीदवार जिनकी जन्म तिथि 03 जुलाई, 2004 से 03 जनवरी, 2008 के मध्य है, वह 28 जुलाई, 2024 तक https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह जानकारी भारतीय वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर एसवीजी रेडडी ने दी।
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु को शामिल करने का उद्देश्य देश के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सैन्य जीवन शैली का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्तूबर, 2024 से आयोजित की जाएगी। अग्निवीर वायु के लिए पंजीकरण व चिकित्सा मानक, नियम व शर्तें, ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यताओं संबधिं विस्तृत जानकारी भी https://agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध है।
नाबालिग किशोरी ने दिया शिशु को जन्म…अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
7 जुलाई को जिला की सभी 259 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन….उपायुक्त
भारी बरसात के चलते सोलन से होकर चंडीगढ शिमला प्रमुख मार्ग गिरी विशाल चट्टानें
पांवटा शिलाई मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा…एलएनटी से लदा ट्रक गिरा खाई में