23.8 C
New York
Monday, August 18, 2025

Buy now

छोगटाली की कृतिका ने उत्तीर्ण की यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

animal image

Ashoka time’s…3 July 24 

animal image

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली कृतिका ने पहले ही प्रयास में देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा संचालक संस्था यू पी एस सी की प्रारंभिक परीक्षा बिना किसी कोचिंग के उत्तीर्ण की। कल घोषित हुए परीक्षा परिणाम के तुरंत बाद आज कृतिका अपने पुराने विद्यालय छोगटाली पहुंची तथा विद्यालय परिवार मुख्य रूप से अपने समय के गणित शिक्षक सुरेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया। शिक्षक सुरेश ठाकुर तथा रामलाल ठाकुर ने भी कृतिका की सफलता पर अत्यधिक प्रसन्नता अभिव्यक्त की। 

कृतिका ने अनौपचारिक बात में कहा कि बेशक वह गणित विषय में अपने शिक्षक सुरेश ठाकुर की अपेक्षाओं को अपनी शैक्षणिक परीक्षाओं में पूरा नहीं कर पाई परंतु उनका मार्गदर्शन सदैव उनका पथप्रदर्शन करता रहा।

AQUA

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से स्नातक की उपाधि पाने वाली

कृतिका ने राजनीति शास्त्र तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय को अपनी मुख्य परीक्षा के लिय चुना है तथा वह अपनी सफलता का अत्यधिक श्रय राजगढ़ महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य सुरेंद्र कुमार गांधी तथा प्रोफेसर अमिता मेहता को देती है जिन्होंने उन्हें नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त भी सहयोग किया।

छोगटाली विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ शिक्षक भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, एकता धीमान, रामलाल ठाकुर, रामलाल सूर्या, दलीप शर्मा, ललिता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान आदि ने कृतिका की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र की पंचायत से संबंध रखने वाली कृतिका ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है सम्पूर्ण विद्यालय परिवार कृतिका की मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता है।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौ#त….पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लगेगा मौ#त के कारणों का पता 

मूसलाधार बारिश से सराज में तबाही… मलबे में दबी कार,बाइकें

हिमाचल में सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक आउटसोर्स पर भर्ती…

बाबा के सत्संग में भगदड़… कुचले जाने से 122 लोगों की मृत्यु… जिम्मेदार कौन ?

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles