News

HP17 VIP नंबर की बोली पहुंची 60 लाख…

गाड़ियों पर VIP नंबर के लिए सारी हदें पार…

animal image

Ashoka Times….2 June 2024

पांवटा साहिब में गाड़ी के नंबर को लेकर ऑनलाइन बोली लगाई गई इस VIP. नंबर को लेने के लिए एक व्यक्ति ने ₹60 लाख तक बोली लगाई है।

अपनी पसंदीदा गाड़ियों पर VIP नंबर चस्पा करने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आया है

animal image

इस बारे में एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर गवर्नमेंट द्वारा वेब पोर्टल पर पांवटा साहिब का HP17-H0001 नंबर को लेकर ऑनलाइन बोली रखी गई थी जिसमें एक व्यक्ति द्वारा 60 लाख रुपए तक बोली दी गई है।

उन्होंने बताया कि ओक्शन में भाग लेने के लिए डेढ़ लाख रुपए पहले जमा करवाने पड़ते हैं उसके बाद ही आप किसी नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं उन्होंने बताया कि₹60 लाख तक उक्त नंबर की बोली गई है 3 तारीख तक का समय है अगर बोलीदाता 3 तारीख तक पैसे जमा नहीं करवाता है तो डेढ़ लाख रुपए भी जप्त कर लिए जाएंगे।

वहीं दूसरी और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं की बोलीदाता द्वारा गलती से 6 लाख की जगह ₹60 लाख भरे गए हों ।

चार सोए हुए प्रवासी बच्चों पर चढ़ा ट्रक, एक की मौत तीन घायल 

श्री रेणुका जी में कर्मचारी ने खुद को मारी गोली… दर्दनाक मौत

रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में भरे जाएंगे 18 पद…

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *