अनियंत्रित थार 200 फीट नीचे रावी नदी में गिरी…दो युवकों की मौत एक घायल
Ashoka time’s…22 june 24

चंबा जनपद में शुक्रवार रात सरोल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां थार के रावी नदी में गिरने से दो युवकों की मौत, जबकि एक घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हादसा चंबा मेडिकल कॉलेज सरोल के समीप पेश आया। जहां थार सड़क से करीब 200 फीट नीचे रावी नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान थार में तीन लोग सवार थे जिनमे से दो की मौके पर मौत जबकि एक युवक घायल हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज चंबा में घायल का इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान चालक दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार गांव भगवानपुरा चंबा व जांदू निवासी राजस्थान जबकि घायल युवक की पहचान दिव्यम पुत्र अजय कुमार गांव सरोल के रूप में हुई है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर आगामी जांच जारी है।
पांवटा साहिब #जी लेबोरेट्री दवाओं के सैंपल फिर हुए फेल… इस कम्पनी की ये दवाएं कर दे तुरंत बंद… ?
सिविल अस्पताल में मनाया गया विष्व योग दिवस…. डॉक्टर कमाल
घाटों गांव में दरांट से हमले में घायल ग्रामीण Medical College नाहन रेफर