13 जून को नाहन में 261 पदों के लिए होगा कैम्पस इंटरव्यू….
Ashoka time’s…..8 june 24

मैसर्ज जे.बी.रोलिंग मिल्स लिमटीड़ कालाअम्ब में रोलिंग मिल हेल्पर, लुहार, शापर मेन, फायर मेन, सुपरवाईजर, वेल्डर, फीटर, इलैक्ट्रिशियन आदि विभिन्न प्रकार के 261 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए 13 जून 2024 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में केम्पस इन्टरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने दी।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं व आई.टी.आई शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र ले कर 13 जून को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।
SAS माध्यमिक पाठशाला देवामानल में 20 वा पारितोषिक वितरण समारोह….

श्री रेणुकाजी धनोई मार्ग पर कैमरे में कैद तेंदुएं….सोशल मीडिया पर विडियो वायरल
14 जून को सिरमौर में होगी मेगा मॉक ड्रिल-सुमित खिमटा*
बाज नहीं आ रही फार्मा कंपनियां दूषित पानी छोड़ने से….Watch Video