News

SAS माध्यमिक पाठशाला देवामानल में 20 वा पारितोषिक वितरण समारोह….

Ashoka time’s…8 june 24 

animal image

SAS माध्यमिक पाठशाला देवामानल मे 20 वा पारितोषिक वितरण बड़ी धूम धाम से मनाया गया।जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के नोहरा धार अंतर्गत ग्राम पंचायत देवामानल में SAS माध्यमिक पाठशाला ने मनाया।

पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिथि रोहित शर्मा साथ में विशेष अतिथि देवशर्मा व जूनियर ईजीनियर ब्लॉक सगड़ाह जोगेन्दर चौहान ने शिरकत की , स्थानीय SAS पब्लिक स्कूल देवामानल के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा तथा अध्यापक गण व अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के आंचल में जोत प्रचलित करते हुए पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आरंभ हुआ स्थानीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुति देकर तथा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का स्वागत किया SAS पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने मुख्यअतिथि व विशेष अतिथितथा अभिभाव का पारितोषिक वितरण में एकत्रित होने पर धन्यवाद व स्वागत किया प्रधानाचार्य ने स्वागत प्रस्ताव के साथ-साथ विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की स्थानीय पाठशाला द्वारा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आगाज किया

विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया गौरतलब है कि स्थानीय बच्चों द्वारा जहां पर हिंदी तथा पहाड़ी नाटिया की प्रस्तुति दी वहीं पर भांगड़ा गीद्दाआदि का भी कार्यक्रम देखने को मिला पारितोषिक वितरण के अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर तथा अभिभावक पूर्व चेरमैन विजय सिंह पुंडीर, पूर्व उपप्रधान विर्धन रोप्टा, राजन चौहान उमा दतशर्मा, गीतेश शर्मा, अजय शर्मा एवं स्थानीय ग्राम पंचायत वरिष्ठ महिला मंडल तथा कनिष्ठ प्रभावशाली लोग मौजूद रहे।

animal image

श्री रेणुकाजी धनोई मार्ग पर कैमरे में कैद तेंदुएं….सोशल मीडिया पर विडियो वायरल 

उद्योग मंत्री 8 व 9 जून को राजगढ प्रवास पर रहेंगे*

14 जून को सिरमौर में होगी मेगा मॉक ड्रिल-सुमित खिमटा*

मैसर्ज सिस (SIS) इंड़िया लिमटिड़ भरेगा 100 सिक्योरटी गार्ड….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *