News

मैसर्ज सिस (SIS) इंड़िया लिमटिड़ भरेगा 100 सिक्योरटी गार्ड….

Ashoka time’s….7 june 24

animal image

मैसर्ज सिस (SIS) इंड़िया लिमटिड बिलासपुर प्रदेशभऱ में 100 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने जा रहा है जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 24 जून को, उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 25 जून व उप रोजगार कार्यालय सराहां में 26 जून को प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान के पद के लिए न्यूनतम वेतन 16500/- से 19500/- व सुपरवाइजर पद के लिए 18000/-से 22000/- दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक व भार 45 से 90 किग्रा. होना चाहिए।

पायनियर एंब्रायडरीज कालाअंब में होगी 300 पदों की भर्ती

animal image

बाज नहीं आ रही फार्मा कंपनियां दूषित पानी छोड़ने से….Watch Video 

माजरा ब्लॉक….जिला योग ओलंपियाड में दूसरे वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *