संगड़ाह से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए 600 के करीब कर्मचारी
बिशू मेला अंधेरी अंतिम संध्या में नाटियों पर जमकर झूमे मेलार्थी

आखरी तीर चलाकर डीजीएम ने किया मेले का समापन
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में आयोजित 3 दिवसीय बीशु मेले के समापन समारोह में मेलार्थी नाटियों व लोकगीतों पर जमकर झूमे। इस दौरान सोलन जिला की लोक गायिका सुमन सोनी, उत्तराखंड के लोक कलाकार अजय तोमर व दलीप सिंह तथा किरण आदि द्वारा प्रस्तुत नाटियों व लोकगीतों पर दर्शक जमकर झूमते देखें गए। परम्परा के अनुसार मंगलवार को देवता की अनुमति के बाद पहला तीर चलते ही बीशु मेला शुरू हुआ यह मेला आज गुरुवार को आखरी तीर चलने के बाद संपन्न हुआ।

मेले का समापन गुरुवार रेणुकाजी बांध परियोजना के उपमहाप्रबंधक प्रदीप मेहरा ने आखरी तीर चलाकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संगड़ाह चिराग शर्मा ने किया था। गिरिपार अथवा ग्रेटर सिरमौर के सबसे पुराने बिशु मेलों में शामिल अंधेरी बिशू मे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा तीर-कमान से होने वाला ठोडा अथवा ठोडा नृत्य दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहता है। गौरतलब है कि, हिमाचल के सिरमौर व शिमला तथा उत्तराखंड के चकराता जिला के कई गांवों मे बिशू मेलों के दौरान आज भी तीर-कमान से महाभारत का सांकेतिक युद्ध होता है।
संगड़ाह से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए 600 के करीब कर्मचारी
संगड़ाह। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए गुरुवार को एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ की मौजूदगी में 600 के करीब कर्मचारियों को रवाना किया गया। इनमें 400 मतदान व पिठासीन अधिकारी व 200 पुलिस व होमगार्ड के जवान बताए गए। परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी ने बताया 19 बसों के माध्यम से उक्त कर्मचारियों को मतदान केन्द्रों के लिए भेजा गया।
आज सांय 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त-सुमित खिमटा*
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 99 पोलिंग पार्टियां रवाना*
सैनधार में दर्दनाक सड़क हादसा… दो चचेरे भाइयों की मौत