खाई में लुढ़का ट्रैक्टर 30 वर्षीय गंभीर घायल…
Ashoka time’s…1 April 24

विकासखंड के अंतर्गत विक्रमबाग़-सुकेती मार्ग पर बेला गांव के समीप एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया।
हादसे में 30 साल के चालक को चोटे आई है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
ग्रामीणों की माने तो इसी जगह पर पिछले दो महीने में करीब तीन-चार हादसे पेश आ चुके हैं। मार्ग तंग होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। सोमवार को एक तरफ से प्राइवेट बस तो दूसरी तरफ से ट्रैक्टर (HP 71 A 6699) जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर पास देते हुए खाई में लुढ़कर गया।

हादसे का शिकार हो गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने मार्ग की मरम्मत व इसे चौड़ा करने की मांग की है।
नगर परिषद मैंदान में कुश्ती प्रतियोगिता का महाआयोजन होगा इस रोज…. जुटेंगे कईं राज्यों के पहलवान
भौण सरकारी School के कर्ण व योगीराज नवोदय परीक्षा में उत्तीर्ण
Zee laborat कंपनी में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार लाखों रुपए का था मामला…
ऑनलाइन ठगी का शिकार… बैंक कर्मी ने गंवाए करीब सवा दो लाख रुपए
30 वर्षीय युवक की हत्या… आरोपी गिरफ्तार पूछताछ जारी