चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात…मेन बाजार से दिनदहाड़े बाइक चोरी… CCTV में चोर कैद
Ashoka Times….30 March 2024

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से दिन धरे बाइक चोरी कर ली गई सीसीटीवी में पूरी वारदात भी कैद हो गई है लेकिन गजब की बात यह है कि मेले में सुरक्षा के लिए न केवल सीसीटीवी लगाए गए हैं बल्कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
इस बारे में जानकारी देते हुए
परवीन कुमार ने बताया कि सप्लेंडर Hp17c … माता बाला सुंदरी मुख्य बाजार गली में दुकान के पास खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब बाहर आकर देखा तो बाइक मौके पर नहीं थी पहले हमने आसपास और यार दोस्तों से पूछा लेकिन कोई भी लेकर नहीं गया था उसके बाद पता पुलिस को शिकायत दी गई है।

बता दे के पिछले एक सप्ताह में चोरी के तीन मामले सामने आए हैं। वही चोरी के मामले पुलिस दर्ज करने में भी शिकायतकर्ताओं के जूते घिसवा रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस अधिकारियों का कहना है मेला खत्म होने के बाद चोरों की तलाश की जाएगी।
मूक-बधिर दुष्कर्म के आरोपी Headmaster व Peon 4 दिन के पुलिस रिमांड पर….
पांवटा साहिब के मुगलावाला करतारपुर में मतदान के लिए किया जागरूक…
हरिपुरधार-नौहराधार में बारिश व ओलावृष्टि से फलदार पौधों को भारी नुकसान…
कार दुर्घटनाग्रस्त में युवती की दर्दनाक मौत…दो गंभीर घायल
मूक-बधिर से दुष्कर्म के आरोपी Headmaster व चौकीदार को Police ने किया गिरफ्तार
होली मेला अंतिम संध्या पर हार्मनी ऑफ़ द पाइन्स बैंड ने मचाया धमाल…