24.5 C
New York
Tuesday, July 22, 2025

Buy now

सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम…

डाईस वैब पोर्टल के माध्यम से लगेगी कर्मचारियों की चुनावी डियुटी

Ashoka time’s…28 March 24 

एस.डी.एम. एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नाहन सलीम आजम ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों का डाटा ‘‘डिस्ट्रिक्ट इन्फोरमेशन सिस्टम फॉर इलैक्शन’’ (डाईस) वैब एप्लीकेशन पर डालना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि डाईस वैब एप्लीकेशन में अपलोड डाटा के आधार पर ही कर्मचारियों की निर्वाचन सम्बन्धी डियुटियां लगाई जायेंगी।

एस.डी.एम. सलीम आजम आज गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों (डीडीओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

एसडीएम ने कहा कि सभी विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों एवं संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का डाटा वैब एप्लीकेशन पर अपलोड एवं अपडेट करना अनिर्वाय रूप से सुनिश्चित बनायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का डाटा अपलोड और अपडेट करना डीडीओ की व्यक्तिगत जिम्मेवारी रहेगी।

जिला सूचना अधिकारी सिरमौर विजय कुमार ने डाईस वैब एप्लीकेशन में कर्मचारियों के डाटा अपलोड करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि भी सभी विभागों के डीडीओ को यूजर आईडी और पास वर्ड दिये गये हैं ताकि सभी विभाग अपने कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपडेट कर सकें।

उन्होंने कहा कि यद्यपि सभी विभागों के कर्मचारियों का डाटा डाईस वैब एप्लीकेशन पर जिला कोषागार के माध्यम से डाल दिया गया है किन्तु सम्बन्धित विभाग द्वारा इस डाटा को अपडेट करना तथा कुछ कॉलमों को अनिर्वाय रूप से भरा जाना है जिसमें कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर भी शामिल हैं।

जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि डाईस वैब एप्लीकेशन पर सभी वर्ग के कर्मचारियों का डाटा अपडेट करना अनिवार्य है और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर जिस कर्मचारी वर्ग को चुनावी डियुटी में छूट दी गई है उन्हें रैंडेमाईजेशन के समय वैब पोर्टल द्वारा स्वयं ही अलग कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि डाटा अपलोड और अपडेट करते समय सभी डीडीओ जिम्मेवारीपूर्वक सही और तथ्यपरक जानकारी देना सुनिश्चित बनायें ताकि निर्वाचन सम्बन्धी डियुटी आवंटित करते समय कोई दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि सभी डीडीओ ‘‘डाईस वैब एप्लीकेशन’’ पर अपने सभी कर्मचारियों का डाटा अपडेट करने के उपरांत एक प्रमाण पत्र भी जारी करेंगे।

तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि डाईस वैब एप्लीकेशन पर कर्मचारियों के डाटा अपलोड एवं अपडेट करने के इसी प्रकार के प्रशिक्षण सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में दिये जा रहे हैं।

निर्वाचन कानूनगो हरी शर्मा के अलावा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के डीडीओ तथा अन्य कर्मचारी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

होली मेले पर विक्की चौहान और रघुवीर ठाकुर ने मचाया धमाल…दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर…

सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर घायल… उपचार जारी

एक सप्ताह बाद भी नहीं सुलझा जी-लैबोरेट में लाखों की चोरी का मामला…

A.K.M स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह….

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles