Ashoka time’s…15 March 24
जिला सोलन जनपद के कसौली उपमंडल के जामली गांव से एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद खुदकुशी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी उत्तराखंड के रहने वाले थे और यहां किसी व्यक्ति के खेतों में काम करने के लिए आए थे।बीती रात अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। और खुद खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मृतक पति की पहचान तारा सिंह 50 वर्षीय और पत्नी विनीता 20 वर्षीय उत्तराखंड के तौर पर हुई है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव ने बताया है कि शुक्रवार को कोटबेजा पंचायत के उपप्रधान ने थाना कसौली में सूचना दी कि गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाई है, साथ ही एक महिला का शव भी मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची। मौका की तस्दीक करने पर पाया गया कि उत्तराखंड के चंपावत जनपद का रहने वाले तारा सिंह पुत्र दान सिंह पत्नी विनीता के साथ अक्टूबर 2023 से में खेती बाड़ी का काम करता था। पुलिस ने कसौली थाना में हत्या की धाराओं में तहत मामला दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया गया है।
सड़क दुघर्टनाग्रस्त में दो लोगों की मौत…एक गंभीर घायल
भाटांवाली पंचायत प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…
सिरमौर में 62 पीड़ितों को 71.45 लाख से अधिक राहत राशि वितरित – सुमित खिमटा
सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर दो बैंकों के खिलाफ कार्रवाई….