सेवानिवृत्त 75 वर्षीय कैप्टन की ट्रक चपेट में आने से हुई मौत…
मामले की जांच में जुटी पुलिस…

Asokatime’s… 6October
बिलासपुर पुलिस थाना सदर के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला-मटौर पर कंदरौर के पुल समीप 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है।
मृतक की पहचान सेवानिवृत्त कैप्टन कांशीराम निवासी दली ग्राम पंचायत कुड्डी के रूप में हुई है।

व्यक्ति विजयादशमी के बाद वीरवार को भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की शोभायात्रा के दौरान माथा टेकने जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय पैर की ठोकर लगने से वह सड़क पर गिर गए व ट्रक (HP 67A 1691) की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने की है।