12 से 14 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव का ऐलान…
23 सीटों पर टिकट के लिए आवेदनों की छंटनी…

Asokatime’s…. 6 October
हिमाचल में 12 से 14 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है जिसको लेकर कल स्कीनिंग कमेटी की दूसरे दौर की बैठक भी बुलाई गई।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता आज इसके लिए दिल्ली रवाना होंगे। बता दें कि कांग्रेस के लिए 9 से 10 सीटों पर टिकट तय करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

वही ठियोग, बंजार और पच्छाद में भाजपा से आए इंदु वर्मा खिमीराम व दयाल प्यारी को टिकट देने की अटकलों की वजह से ज्यादा विद्रोह हो रहा है।
दूसरा देहरा व नूरपुर में भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का और विजेंद्र रवि को पार्टी में शामिल करने में उन्हें टिकट की वकालत की वजह से पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
वही स्कीनिंग कमेटी की बैठक दीपा दास मुंशी की अध्यक्षता में हुई इसमें 23 सीटों पर टिकट के लिए आवेदनों की छंटनी की जाएगी प्रयास रहेगा ज्यादातर सीटों पर 1,2 नाम ही टिकट के लिए सेंटर इलेक्शन कमेटी को भेजे जाएंगे। टिकट का आखरी फैसला सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गठित सीईसी करेगी।