
Ashoka time’s…20 January 24

उपमंडल पांवटा साहिब थाना माजरा पुलिस ने गश्त के दौरान व्यक्ति को कुल 59 अवैध शराब पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है।
19.01.2024 को थाना माजरा में सूचना मिली कि लाल सिंह पुत्र स्व0 अरजानंद निवासी गांव व डा0 कोलर जिला सिरमौर नें कोलर में अपना मकान विरेन्द्र लाल S/O दिनेश लाल जो चमौली उतराखण्ड का रहनें वाला है को अपना पूरा मकान किराए पर दिया है।

जो विरेन्द्र लाल अपनें किराए के मकान को बाहरी राज्य से शराब की तस्करी करके मकान में रखकर शराब को बेचनें का अवैध धन्धा करता है।जिस सूचना पर उपरोक्त लाल सिंह के मकान की तलाशी ली गई तो लाल सिंह के मकान से कुल 59 पेटी अंग्रेजी शराब, देशी शराव, बियर व केन बियर की बरामद की गई है।
जिस पर पुलिस थाना माजरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मुकदमा हजा की तफतीश मन SI/SHO पुलिस थाना माजरा के द्वारा अमल मे लाई जा रही है।
उपाध्यक्ष ने सगड़ाह के लुधियाना में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की*
विनय कुमार ने बिरला स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि…
23 जनवरी को कमलाड़ में आयोजित होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम…