RTO पांवटा ने किए 3 लाख के चालान… पढ़ें किन वाहनों पर सख्ती….
Ashoka Times….24 दिसंबर 23 पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर RTO सोना चौहान ने ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के 3 लाख 9 हजार रुपए के चालान किए हैं।
पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड की ओर जा रहे थे तीन ट्रैक्टर और एक ट्रक के ओवरलोड पाए जाने पर 3 लाख 9 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि पांवटा साहिब में दो ट्रैक्टर दिन में सीमित वजन से दोगुना लक्कड़ भर कर सड़क पर दौड़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक ट्रक जिसमें ओवरलोडिंग कर ईंटें भरी हुई थी जिन्हें आरटीओ टीम ने पकड़ा और उन पर 3 लाख 9 हजार रुपए का जुर्माना किया गया ।
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी इनके कारण न केवल सरकार का टैक्स चोरी होता है बल्कि रास्तों पर दुर्घटनाओं का आंदेशा बढ़ जाता है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने स्कूली बच्चों को सिखाईं आपदा प्रबंधन की तकनीकें….
ड्रग्स माफिया गिरफ्तार, सगे भतीजे को बना दिया गवाह…पांवटा पुलिस सवालों के घेरे में…
कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…डॉ अजय पाठक
पांवटा देवी नगर में 5.35 ग्राम स्मैक के साथ व्यक्ति गिरफतार… पूछताछ जारी
नाबालिग का शव बरामद…पुलिस द्वारा घटनास्थल व आसपास पड़ताल जारी