झुग्गियों में लगी भीषण आग…महिला व दो बच्चों की मौत अन्य गंभीर
Ashoka time’s…17 December 23

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में झुग्गियों में आग लग गई। आग में महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। जबकि महिला का पति गंभीर रुप से झुलस गया है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के हरोली इलाके के गांव बाथु में प्रवासियों की झुग्गियों में आग लगने की यह घटना हुई। घटना देर रात की है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
थाना टाहलीवाल की बाथु ग्राम पंचायत में देर रात अज्ञात कारणों से तीन झुग्गियों में आग लग गई। हादसे में सुमित देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी बाथु, उसका बेटा अंकित (9 माह) और बेटी नैना (5) जिंदा जल गए।

मृतक महिला का पति विजय शंकर (30) गंभीर रुप से झुलस गया। उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
फर्न से भरे दो वाहन से वसूला 1.40 लाख…डीएफओ उर्वशी ठाकुर
संगड़ाह के भलाड़ गांव मे आगजनी से पूरी तरह राख हुआ मजदूर का मकान
मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पुरूवाला में सिरमौरी हाट का किया शिलान्यास….
आग में झुलसने से व्यक्ति की मौत…शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू…