राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे शुरू हुआ 7 दिवसीय सेवा योजना शिविर
छात्रों ने पहले दिन कालिज परिसर की सफ़ाई…

Ashoka time’s…15 December 23
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य जगपाल तोमर ने किया। शहीद भगत सिंह एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो संदीप कुमार कनिष्क ने बताया कि, शिविर 15 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर के दौरान छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर लुधियाना पंचायत व स्थानीय जावगाधार कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया जायेगा व लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जायेगा।
शिविर में सेवा योजना इकाई के 58 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर डॉ जगदीश चंद, प्रो अंबरा, प्रो अजय कुमार, प्रो मनोज कुमार, प्रो कविता चोहान प्रो ओमप्रकाश, प्रो पूनम, कुमारी अनीता व राजीव पाल शर्मा आदि महाविद्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

HRTC Conductor पर संगड़ाह College व School के Students ने लगाए अभद्र व्यवहार के आरोप
रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को सिखाएं आग लगने पर सुरक्षा तरीके…
रेणुका जी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, बिंदल रहे मौजूद….
सिरमौर में 61 पीडितों को 83 लाख से अधिक राहत राशि वितरित – एडीएम…