News

 पार्षद बोली न हो ठेकेदार की पेमेंट…घटिया स्तर का काम करने पर लोगों में रोष….

Ashoka Times….14 December 23 paonta Sahib 

animal image

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 कृपालशीला रोड़ पर चल रहे रिपेयरिंग वर्क के निम्न स्तर होने के कारण ठेकेदार की पेमेंट नहीं करने की शिकायत वार्ड पार्षद द्वारा दी गई है।

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 और 10 में जल शक्ति विभाग द्वारा किए जा रहे रिपेयर वर्क पर लोगों में रोष है। सड़क का काम बेहद निम्न स्तर का होने के चलते वार्ड पार्षद मीनू गुप्ता द्वारा सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग को शिकायत सौंपी है, जिसमें घटिया स्तर का काम किए जाने और आधा अधूरा काम करने की भी जानकारी दी गई है।

इस बारे में मीनू गुप्ता वार्ड नंबर 9 पार्षद ने बताया कि जल शक्ति भाग द्वारा 5- 6 महीने पहले कृपालशिला से लेकर नेशनल हाईवे गोविंद घाट तक एक पाइप लाइन बिछाई गई थी जिसकी कोई भी एन ओ सी नगर परिषद से नहीं ली गई तोड़ फोड़ के कारण इस सड़क की हालत बेहद खराब कर छोड़ दी गई। बड़ी मुश्किलों के बाद सड़क का काम शुरू हुआ लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते यहां पर निम्न स्तर का काम किया जा रहा है यहां पर टाइलें बिछाई जा रही है लेकिन उनको मजबूती से जकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सीमेंट बजरी बेहद कम मात्रा में डाली जा रही है जिसके कारण यह जल्द ही उखड़ जाएगी, वहीं दूसरी ओर पूरी सड़क पर धूल ही धूल ठेकेदार के काम से हो गई है ना तो सड़क के दोनों और पड़े पत्थर मिट्टी साफ किया जा रहे हैं और ना ही क्वालिटी वर्क हो पा रहा है।

animal image

वही इस काम की चेकिंग के लिए अब तक जल शक्ति भाग की ओर से कोई भी अधिकारी देखने के लिए नहीं आया है जिसके कारण काम की क्वालिटी और गिर गई वार्ड पार्षद मीनू गुप्ता ने लिखित में सहायक अभियंता को सौंपी शिकायत में लिखा है जब तक ठेकेदार सही तरीके से सड़क का काम और साफ सफाई नहीं कर देता उसकी पेमेंट ना की जाए।

उधर जब इस बारे में अधिशासी अभियंता (अतिरिक्त) जंगवीर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पार्षद का शिकायत पत्र मंगवाकर उस पर जो भी कार्रवाई बनती है अवश्य करेंगे।

शिलाई वन परिक्षेत्र में वन मित्र के लिए 30 दिसम्बर तक करें आवेदन….

हादसे से पहले जानलेवा सड़क में खुली नाली को करवाया तुरंत बंद…एसडीएम का किया धन्यवाद…

बाइक चालक को कार ने मारी टक्कर दर्दनाक मौत ….

एडीएम तथा एसडीएम ने किया एम-3 ईवीएम डेमोस्ट्रेशन केन्द्र का शुभारंभ….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *