अनियंत्रित हो कार खाई में गिरी… व्यक्ति की मौत
Ashoka time’s….12 December 23

जिला बिलासपुर घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत त्यूंनखास में नैनो कार के खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान सुभाष चंद(40) पुत्र प्रेमलाल गांव त्यूंनखास के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसा त्यूंनखास के गूगा घाट पर पेश आया है। सुबह स्थानीय महिला अपने खेतों में गोबर फैंकने जा रही थी कि अचानक उन्हें घटना का पता। महिलाओं ने तुरंत घुमारवीं थाना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घटना से दो मीटर की दूरी पर चालक की डेड बॉडी को खाई से बाहर निकाला।व्यक्ति हरलोग में ढाबा संचालक था व रात को घर वापिस लौट रहा था।
पुलिस ने शव को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
कार और स्कूल बस के बीच टक्कर…हादसे में आशा वर्कर की मौत
इन क्षेत्रों में 13 दिसंबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद…
फार्मा फोर्स कंपनी में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, एक युवक की गई जान…
पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद….
1.48 ग्राम चिट्टे और 70 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार…आगामी कार्रवाई शुरू