कार और स्कूल बस के बीच टक्कर…हादसे में आशा वर्कर की मौत
Ashoka time’s…12 December 23

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस चौकी रैहन के तहत एक सड़क हादसे में आशा वर्कर की मौत हो गई।
आशा वर्कर सुभद्रा देवी सोमवार को धर्मशाला में आयोजित प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर आयोजित रैली में भाग लेने आई थी। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह रैहन पहुंची। उसका बेटा उसे बस स्टॉप पर लेने आया।
दोनों दोपहिया वाहन पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी एक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे आशा वर्कर की मौत हो गई। रैहन पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उधर, नगरोटा बगवां क्षेत्र के बालूगलोआ में भी मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार और स्कूल बस के बीच टक्कर हुई है। बस में सवार यात्री और कार चालक सुरक्षित हैं।

इन क्षेत्रों में 13 दिसंबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद…
फार्मा फोर्स कंपनी में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, एक युवक की गई जान…
पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद….
सरकारी डिपो में राशन बंद किए जाने से ग्रामीणों में रोष….
1.48 ग्राम चिट्टे और 70 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार…आगामी कार्रवाई शुरू
वार्ड नंबर 9 की हालत खुली नालियां खुले चैंबर दे रहे मौत को दावत…