पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद….
Ashoka time’s…11 December 23

पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। भूस्खलन के दौरान एक बड़ी चट्टान शिल्ला स्कूल के भवन पर गिर गई जिससे स्कूल की दीवार और खंबे टूट गए हैं।
हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। जानकारी अनुसार, सुबह करीब 7:00 बजे पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान भारी मात्रा में मलबा और पत्थर हाईवे पर गिर गए जिसके कारण हाईवे पूरी तरह से यातायात के लिए बंद हो गया। वहीं दूसरी तरफ भूस्खलन के दौरान एक बड़ी चट्टान शिल्ला स्कूल के भवन पर गिर गई। जिससे भारी नुकसान हुआ। स्कूल के अध्यापक राजेंद्र ने बताया कि चट्टान के गिरने से स्कूल की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है।
सरकारी डिपो में राशन बंद किए जाने से ग्रामीणों में रोष….

12 दिसम्बर को प्रवास पर होंगे डॉ. धनीराम शांडिल…
खाई में लुढ़कीं कार…52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत….
वन विभाग नर्सरी से 10 सागवान के स्लीपर चोरी…. मामला दर्ज
छोग टाली विद्यालय की अनूठी पहल मेधावी विद्यार्थियो को करवाया विधान सभा भ्रमण…