युवक का छुरे से गला रेत कर हत्या…. दोनों आरोपी गिरफ्तार
Ashoka time’s…10 December 23

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर के चौकी कलोगा में देर रात वापिस घर लौट रहे युवक पर छुरे से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के धर्मपुर के चौकी कलोगा में शादी समारोह के बाद देर रात चार लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार में दो लोग आए। उन्होंने रवि नाम पूछा और गले पर छुरे से हमला कर दिया। हमले में रवि की मौत हो गई, जबकि बचाव में आया एक युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हत्या का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

1.48 ग्राम चिट्टे और 70 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार…आगामी कार्रवाई शुरू
वार्ड नंबर 9 की हालत खुली नालियां खुले चैंबर दे रहे मौत को दावत…
दिव्यांग और वरिष्ठजनों को मिलेगी नई जिंदगी…कृत्रिम अंगों को लेकर कैंप…
मुफ्त कैंप में 90 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जाँच….