1.48 ग्राम चिट्टे और 70 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार…आगामी कार्रवाई शुरू
Ashoka time’s…10 December 23

बिलासपुर जिला पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों युवकों को 1.48 ग्राम चिट्टा और 70 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों युवकों की पहचान ओबेश बदरूदीन और सईद जाफर निवासी मुंबई महाराष्ट्र के तौर पर हुई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल के समीप नाका लगाया हुआ था।इसी दौरान हरियाणा नंबर की टैक्सी को जांच के लिए रोका गया। पूछताछ करने पर दोनों घबरा गए, जिस पर पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर टैक्सी में सवार दोनों युवकों से 1.48 ग्राम चिट्टा और 70 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे और गांजे के साथ गिरफ्तार कर थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर 9 की हालत खुली नालियां खुले चैंबर दे रहे मौत को दावत…
दिव्यांग और वरिष्ठजनों को मिलेगी नई जिंदगी…कृत्रिम अंगों को लेकर कैंप…
युवक ने लगाई फांसी दर्दनाक मौत…पुलिस ने कहा जांच में होगा कारण स्पष्ट
मुफ्त कैंप में 90 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जाँच….