News

बाल मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे स्कूल प्रबंधक अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर…

Ashoka Times…7 December 23 sirmour

animal image

जिला सिरमौर के उप मंडल संग्रहके अंतर्गत प्रारंभिक खंड शिक्षा संगडाह के राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सियूं में निपुण बाल मेले का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर व विशेष अतिथि सतपाल तोमर उप प्रधान ग्राम पंचायत संगड़ाह ने शिरकत की।निपुण बाल मेला के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा जोत प्रचलित करते हुए मेले का शुभारंभ किया।

प्रारंभिक पाठशाला सियूं द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । निपुण बाल मेले का लक्ष्य पंजीकरण ,बच्चों का कोना, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, गणित की पूर्व तैयारी, भाषा विकास से संबंधित गतिविधियों पर स्टॉल लगाकर बच्चों वृद्धि के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

animal image

प्रारंभिक पाठशाला सियूं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी इस मौके पर किया गया।डांस प्रस्तुति के लिए पूर्वी तथा तन्वी कक्षा पांचवी की छात्रा नाती प्रस्तुति के लिए गायत्री रितिका कक्षा प्रथम, कविता प्रस्तुति के लिए कनिष्क चौहान कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गई ।

ग्राम पंचायत संगडाह के उप प्रधान सतपाल तोमर ने अपने ऐच्छिक निधि से ₹4000 राजकीय प्राथमिक पाठशाला सियूं को दिए।

गौरतलाप है कि कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि मनेन्दर ठाकुर तथा विशेष अतिथि सतपाल तोमर, राजकीय उच्च विद्यालय सियू के मुख्याध्यापक रूप सिंह कटारिया व सभी अभिभावकों ने शिक्षा की गुणवता के क्षेत्र में प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।

प्रारंभिक पाठशाला सियूं के मुख्य अध्यापक हेतराम चौहान ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया कम समय में सरकार द्वारा कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद सभी अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्ति का आभार व्यक्त किया

गौरतलब है कि प्रारंभिक पाठशाला सियूं के जेबीटी पद पर कार्यरत सुजाता ने मंच संचालक तथा प्रदर्शनी सजाने में सराहनीय योगदान रहा।पाठशाला में निपुण बाल मेले के उपलक्ष पर सभी अभिभावक, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रणदीप सिंह तोमर राजकीय उच्च विद्यालय के कला स्नातक अध्यापक दिनेश शर्मा वी ओम प्रकाश भारद्वाज भाषा अध्यापक किरण बाला मौजूद रहें।

नाहन में मनाया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस….

पांवटा अस्पताल में मरीजों को करना पड़ रहा घंटों एक्स-रे को इंतजार…10 बजे तक नहीं होते एक्स-रे शुरू 

नोडल क्लब के लिए 20 दिसम्बर तक करें आवेदन-रमा शर्मा

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *