Crime/ AccidentNews

मेडिकल कॉलेज में दो दिन की नवजात बच्ची मौत…

स्टाफ पर गलत टीका लगाने के आरोप….

animal image

Asokatime’s… 30September

जिला हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर गलत टीका लगाने से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची की सेहत ठीक थी। मां-बेटी को डिस्चार्ज करने की बात डॉक्टर की तरफ से की गई थी।

animal image

परिजनों ने क्या दर्ज करवाते हुए बताया कि जो टीका  किसी अन्य बच्चे को लगाया जाना था वह गलती से मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उनकी बेटी को लगा दिया।वीरवार शाम साढ़े छह बजे के करीब उनकी बच्ची को टीका लगाया गया और पांच मिनट बाद बच्ची की मौत हो गई।

उधर मेडिकल कालेज हमीरपुर के एमएस डाक्टर रमेश चैहान का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी उसके बाद भी कुछ कहा जा सकता है।

थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *