आपातकालीन स्थिति में बचाव एवंम सुरक्षा संबंधी जानकारी करवाई उपलब्ध…रविता
Ashoka Times…30 नवम्बर 2023

वन स्टॉप सेंटर नाहन द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुद्दी मानपुर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना तथा बच्चों को बचाव एवंम सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाना था।
कार्यक्रम की शुरुवात रविता चौहान काउंसलर वन स्टॉप सेंटर नाहन द्ववारा बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई गुड टच बेड टच, इंटरनेट के दुष्प्रभाव, गंभीर व आपतकालीन स्तिथि में बचाव के बारे में उपाय बताए गए साथ ही वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाईन नंबर उपलब्ध करवाए गए।
शिविर के दौरान विद्यालय में प्रभारी समेत, संस्कृत अध्यापक अनूप सिंह, मंजू चौहान व रविंदर शर्मा मौजूद रहे।

आजादी के 75 साल बाद संगड़ाह के लगनू गांव पंहुची बस…
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया धूमधाम से…
तारूवाला स्कूल में दी गई यौन शोषण अपराधों के बारे में जानकारी…
मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद…