News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया धूमधाम से…

Ashoka time’s…30 November 23

animal image

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजाना ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत रजाना विनोद कुमार मुख्य अतिथि और समाजसेवी चेत सिंह नंबरदार और पूर्ण चंद ठाकुर (पूर्व प्रधान)ग्राम पंचायत रजाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रधानाचार्य बलबीर नेगी ने विद्यालय का इस वर्ष खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने मुख्य अतिथि के समक्ष विद्यालय में गत वर्ष हुई समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने सीमित संसाधनों के बावजूद भी नए आयाम स्थापित किए हैं। खेलकूद गतिविधियों में यह विद्यालय जॉन स्तर पर अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह जी जैसे अनेक महापुरुष समाज को समर्पित किए हैं। विद्यालय का अपना एक इतिहास रहा है हमें इसे संजोकर रखना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सरकार द्वारा 31 पद सृजित किए गए हैं। जबकि मात्र 17 पद ही भरे हुए हैं और 13 पद रिक्त हैं। स्टाफ कम होने के बावजूद भी यह विद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। जिसके लिए विद्यालय का समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंचायत प्रधान विनोद कुमार ने विद्यालय प्रबंधन को आश्वस्त किया कि वे सरकार तथा विधायक के समक्ष विद्यालय में रिक्त पड़े पदों की मांग को पुरजोर उठाएंगे। जल्दी से जल्दी अध्यापकों की कमी को इस विद्यालय में पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे लोगों ने खूब सराहा।
काफी वर्षों बाद खेल कूद गतिविधियों में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लोगों द्वारा विद्यालय में कार्यरत डीपीई कपिल मोहन की प्रशंसा की गई। और लोगों ने उन्हें खेल गतिविधियों में हर तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य तारा देवी, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति बलवीर तोमर, पूर्व उप प्रधान दिलीप सिंह, राजेंद्र ठाकुर, उप प्रधान बलबीर सिंह सहित लगभग 500 लोग मौजूद रहें।

तारूवाला स्कूल में दी गई यौन शोषण अपराधों के बारे में जानकारी…

animal image

मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद…

16 किलो से अधिक चूरा-पोस्त के साथ दो आरोपी गिरफतार…

मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है इनका संरक्षण हम सभी का दायित्व- रोहित ठाकुर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *