तारूवाला स्कूल में दी गई यौन शोषण अपराधों के बारे में जानकारी…
Ashoka Times…30 November 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब के तारूवाला में बच्चों को पोक्सो एक्ट को लेकर जागरूक किया गया जिसमें बच्चों को यौन शोषण अपराधों को लेकर भी जानकारी दी गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डा. प्रेमपाल ठाकुर (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारूवाला पांवटा साहिब) ने बताया कि बच्चों को उनके साथ होने वाले यौन अपराधों के बारे में जानकारी देने के लिए ज्योति (ASHA) द्वारा बच्चों को गुड टच बेड टच और उनके साथ होने वाले यौन अपराधों के बारे में जानकारी दी, उन्हें बताया गया कि अगर किसी 18 वर्ष से नीचे बच्चे के साथ जिसमें चाहे लड़का हो लड़की हो या थर्ड जेंडर हो उनके साथ यौन शोषण जैसे अपराध होते हैं तो वह 1098 और 112 जैसे टोल फ्री नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने परिजनों, स्कूल में टीचर्स को भी अपने साथ होने वाले अपराधों के बारे में बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले और पीड़ित की जानकारी और पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाती है इसलिए बच्चों को बेखौफ होकर उनके साथ होने वाले यौन शोषण अपराधों की जानकारी देनी चाहिए। इस मौके पर नाजिया (c.t.), चारू कपूर, विनिता चौहान टीजीटी भी उपस्थित रहे।

मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद…
16 किलो से अधिक चूरा-पोस्त के साथ दो आरोपी गिरफतार…
मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है इनका संरक्षण हम सभी का दायित्व- रोहित ठाकुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शिलाई में मतदाता जागरूकता कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि भाग…
अस्पताल में देरी से लगे इंजेक्शन, मां और बच्चे हो रहे परेशान…