युवती के साथ दुराचार व अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल… मामला दर्ज
Ashoka time’s…25 November 23

जिला ऊना के अंतर्गत उपमंडल बंगाणा में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुराचार व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने ने जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि उपमंडल बंगाणा के एक युवक से दोस्ती हुई, जिसने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवती ने अनुसूचित जाति से संबंध होने की बात कही बावजूद इसके युवक शादी के लिए तैयार हो गया।
युवती ने बताया कि एक दिन युवक गेस्ट हाऊस ले गया, जहां पर गलत हरकत की। इसके बाद युवक ने शादी को लेकर घर बुलाया, जहां घर पर कोई नहीं था और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बनाया। इसके बाद वीडियो को डिलीट करने के बहाने गेस्ट हाउस बुलाया और पुन: शारीरिक संबंध बनाया।
युवती ने जब शादी के बारे में युवक से बोला, तो छोटी जाति की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया। युवती का कहना है कि युवक ने अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया जोकि सोशल साइट पर देखा गया है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अनियंत्रित हो बोलेरो कैम्पर गहरी खाई में गिरी…दो की दर्दनाक मौत अन्य घायल
केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं पंचायतों के निवासी
जनसुविधा के लिए श्री रेणुका जी मेले में अस्थायी आधार शिविर स्थापित
14,500 लीटर अवैध शराब (लाहन) किया गय नष्ट… ऐसे चलाया जा रहा था कारोबार…
रेणुका मेले की हुई बुडाह दल की प्रतियोगिता…