News

नाहन में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित….

Ashoka time’s…17 November 23 

animal image

अखिल भारतीय 70वें सहकारी सप्ताह के अवसर पर आज शुक्रवार को जिला स्तरीय सहकारी दिवस का आयोजन हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के मुख्यालय परिसर नाहन में आयोजित किया गया।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
समारोह में जिला सिरमौर की विभिन्न सहकारी सभाओं के कर्मचारियों व प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
इस मौके पर जिला सिरमोर सहकारी सभाएं नाहन से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दि बर्मा ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित बर्मा पापड़ी के स्कूल के बच्चों ने सहकारी गान से की। तत्पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए विभागाध्यक्ष व कर्मचारी ने भी शिरकत की।
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नाहन भास्कर कालिया ने इस अवसर पर सहकारी बंधुओं को संबोधित किया तथा सहकार से समृद्धि कार्यक्रम पर जोर दिया।
जिला अंकेक्षण अधिकारी राखी कुमारी व जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं दिनेश कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जिला में सहकारिता के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं को द्वारा अपाने उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रर्शनी भी लगाई गई।
27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक चल रहे विशेष पुनरीक्षण का लाभ उठायें -सुमित खिमटा 

सिरमौर में 21 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होगी ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’- सुमित खिमटा 

animal image

आगामी शरद ऋतु के दृष्टिगत सभी विभाग अग्रिम तैयारी पूर्ण करें – सुमित खिमटा

हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना में होंगे शामिल-डा. अजय पाठक

DGP संजय कुंडू की जगह ले सकते हैं SR ओझा…कईं विवादों के चलते कुंडू की छवि हुई धूमिल…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *