News

27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक चल रहे विशेष पुनरीक्षण का लाभ उठायें -सुमित खिमटा 

Ashoka time’s…17 November 23 

animal image

नाहन, 17 नवम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर 2023 तक आयोजित विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रेक्षकों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के सन्दर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हि.प्र. द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान मतदाता सूची प्रेक्षक, प्राप्त हो रहे दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, जनसंख्या अनुपात व आयु वर्गवार पंजीकरण में अन्तर को कम करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रेक्षण किया जायेगा तथा पाई गई विसंगतियों के निवारण हेतु निर्देशित किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रेक्षक 3 बार क्षेत्रीय दौरे करेंगे व पहले दौरे में विद्यमान सासदांे, विधायकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। प्रत्येक दौरे के पश्चात मतदाता सूची प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। राजनैतिक दल अथवा सर्वसाधरण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के सन्दर्भ में यदि कोई विषय प्रस्तुत करना हो तो वे मतदाता सूची प्रेक्षक, मंडलायुक्त शिमला , मतदाता सूची प्रेक्षक शिमला मंडल से दूरभाष नम्बर 94180-39998 पर संपर्क कर सकते हैं।

animal image

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों व सर्वसाधरण से इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का लाभ उठाने हेतु सभी पात्र नागरिकों को 19 दिसम्बर 2023 से पहले अपने नाम सम्बधित मतदाता सूची में सम्मलित करवाने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया है ताकि ये देश के लोकतन्त्र को सुदृढ बनाने में अपनी भागेदारी निभा सके।

सिरमौर में 21 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होगी ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’- सुमित खिमटा 

आगामी शरद ऋतु के दृष्टिगत सभी विभाग अग्रिम तैयारी पूर्ण करें – सुमित खिमटा

हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना में होंगे शामिल-डा. अजय पाठक

DGP संजय कुंडू की जगह ले सकते हैं SR ओझा…कईं विवादों के चलते कुंडू की छवि हुई धूमिल…

15 मिनट भी नहीं जी पाए पत्नी के बिना, एक साथ एक चिता पर किया गया अंतिम संस्कार…

DGP पर होगी FIR दर्ज…उठने लगी आवाजें सरकार तुरंत करें पद से मुक्त….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *