Ashoka Times…12 November 23 Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पर निशांत शर्मा मामले में एफआईआर दर्ज होने जा रही है बता दें कि डीजीपी संजय कुंडू पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं लेकिन सरकार कि छात्रों छाया के कारण उन पर कभी कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ कांगड़ा में एफआईआर दर्ज की जाएगी और इसकी छानबीन होगी। महाधिवक्ता अनूप रतन ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वीरवार को स्टेट्स रिपोर्ट रखी गई। एसपी कांगड़ा और एसपी शिमला ने स्टेट्स रिपोर्ट पेश की।
इस मामले में सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि कारोबारी की ओर से जो शिकायत की गई है उसमें कांगड़ा में एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा द्वारा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े मामले में एसपी शिमला और एसपी कांगड़ा से स्टेट्स रिपोर्ट तलब की थी। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह सचिव को भी मामले में नोटिस जारी किया था।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू पिछले कई वर्षों से कई बार कंट्रोवर्सी भरे ब्यान जारी कर अपनी छवि को खराब कर चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं पहले भी इनसे सवाल पूछने वाले कई लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी ने प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा की ई-मेल पर शिमला और कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह सचिव को भी मामले में नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 16 नवंबर को निर्धारित की गई है।
मामले के अनुसार निशांत ने 28 अक्तूबर 2023 को हाईकोर्ट को ई-मेल के माध्यम से अपने और परिवार की जान को खतरे की बात लिखी है। प्रार्थी ने लिखा है कि वह चिंतित और भयभीत है कि उन्हें या तो पुलिस प्रमुख संजय कुंडू द्वारा मार दिया जाएगा या गंभीर रूप से डराया-धमकाया जाएगा। कारोबारी ने लिखा है कि गुरुग्राम में भी उस पर हमला हो चुका है, जिसमें वह बच गया।
इस मामले की रिपोर्ट को वापस लेने के लिए उस पर दो बाइक सवार व्यक्तियों ने भागसूनाग और मैक्लोडगंज के बीच वाले रास्ते में रोककर धमकाया। ई-मेल के मुताबिक डीजीपी कार्यालय से उसे एक ही दिन में 14 फोन आए। उसे डीएसपी व एसएचओ पालमपुर ने भी फोन किए। एसएचओ पालमपुर ने व्हाट्सएप मैसेज कर बताया कि डीजीपी उससे बात करना चाहते हैं। इसलिए उसे डीजीपी कार्यालय में कॉल कर लेनी चाहिए। कॉल बैक करने पर डीजीपी ने कहा कि निशांत तुम शिमला आओ और मिलो। इस पर जब उसने कहा कि वह क्यों उनसे मिले तो डीजीपी ने कहा कि उसे शिमला आना होगा और उनसे मिलना होगा। ई-मेल के माध्यम से निशांत ने हिमाचल के ही दो रसूखदार लोगों पर उससे जबरन वसूली का दबाव बनाने की बात कही है।
इससे पहले संजय कुंडू डीजीपी हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब में 22 जनवरी 2022 को पत्रकारवार्ता के दौरान महिलाओं को लेकर एक गजब ब्यान पर घिरे थे जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को लेकर एक्साइज विभाग के पास जाने की सलाह दी थी। दरअसल एक शराब के ठेके के सामने लगातार महिलाओं की शिकायतें आ रही थी इसके बाद पत्रकार वार्ता में पत्रकार द्वारा उनसे सवाल किया गया था कि शराब के ठेके के सामने लगातार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले आ रहे हैं इसके जवाब में उन्होंने महिलाओं को छेड़छाड़ के बाद एक्साइज विभाग जाने की सलाह दे डाली थी । इस बारे में महिला आयोग को भी शिकायत की गई थी लेकिन सरकार का हाथ होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
इसके अलावा जिला सिरमौर के धौला कुआं में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार द्वारा जब उनसे एक गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो चिड़ गए और वहां से निकलने के बाद पत्रकार पर अपने ही पुलिस महकमें के cid. के सिपाही से झूठी शिकायत दर्ज करवा कर क्षेत्र का माहौल खराब करने जैसी धाराओं के तहत पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बेहद नजदीकी थे और सरकार की शय पर उनके खिलाफ कई शिकायतें भेजी गई थी लेकिन कभी किसी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हमें लगता है कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इस तरह के अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए क्योंकि जहां सबसे ऊंचे पद पर बैठे खाकी अधिकारी मनमानी और क़ानून की हदों से पार जाकर पर्सनल रंजिश निकालने पर उतर आएंगे वहां प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ न्याय व्यवस्था भी बुरी तरह से उखड़ जाएगी।
अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में मीडिया….
ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर…व्यक्ति की दर्दनाक मौत… चालक फरार
पांवटा में युवक 6.37g.m स्मैक के साथ गिरफ्तार… मामला दर्ज
तेंदुए ने गाय व दो बछड़ों को बनाया निवाला,फार्मासिस्ट ने किया घटनास्थल का दौरा